December 5, 2025

पटना के गौरीचक में तालाब में डूबने से बालक की मौत, छाया गांव में मातम

फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना के जैवर गांव में तालाब में नहाने के क्रम में एक 14 वर्षीय बालक की डूबकर मौत हो गयी। मृतक बालक जैवर निवासी विजय सिंह का पुत्र रोहित के रूप में पहचान होने के बाद परिजनों को खबर मिली तो रोते कलपते दौड़े-दौड़े पहुंचे। जब तक लोग तालाब से बालक को बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बालक की मौत की खबर सुनकर पटना जिला पार्षद अध्यक्ष अंजू देवी पहुंची और शोक में डूबे परिजनों को ढांढस बंधाया। जिला परिषद अध्यक्ष ने स्थानीय पदाधिकारियों को बुलाकर तत्काल बीस हजार की सहायता राशि दिलायी और आपदा के तहत मिलने वाली चार लाख का चेक दिलाने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के मुताबिक गांव के लड़कों के साथ विजय सिंह का पुत्र रोहित भी तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान बालक गहरे पानी में चला गया। रोहित को डूबता देख दूसरे लड़कों ने शोर मचाया और ग्रामीणों को बुलाया। जब तक ग्रामीण बालक को बचाने तालाब में उतरे तब तक उसकी मौत हो गयी थी। काफी मशक्कत के बाद बालक के शव को तालाब से निकाला गया और स्थानीय अस्पताल ले गये लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बालक की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। इस लोमहर्षक खबर पाकर स्थानीय जिला पार्षद सह जिला परिषद पटना की अध्यक्ष अंजू देवी शोक संतप्त परिजनों से मिलने पहुंची। जिला परिषद अध्यक्ष ने मौके पर संपतचक सीओ मुकुल झा और बीडीओ उषा कुमारी को बुलायी और तत्काल सहायता दिलाई।

You may have missed