पटना की महिला कोरोना पॉजिटव, खाजपुरा की है रहनेवाली, बिहार में 86 पॉजिटिव केस में 42 हुए ठीक

पटना। राजधानीवासियों को चिंता में डूबाने वाली खबर है। शनिवार को एक और कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गई है। ये मरीज महिला है, जो 32 साल की है और राजधानी पटना के खाजपुरा मुहल्ले की रहनेवाली है। इसे सांस लेने में तकलीफ थी, जिसकी वजह से उसे पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
पटना के राजा बाजार स्थित खाजपुरा की रहनेवाली इस महिला का पति एटीएम कैशवैन का ड्राइवर है। मरीज की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। क्योंकि ना तो इसकी ट्रैवल हिस्ट्री है, ना ही यह किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आई है। उसकी जांच रिपोर्ट का पता चलते ही इसकी कांटेक्ट ट्रैसिंग शुरू कर दी गई है। पटना प्रशासन की टीम खाजपुरा पहुंच गई है और अनुमंडल पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने कहा कि तत्काल जांच की जा रही है। आसपास के इलाके को सील करने की बात की जा रही है। इलाका कहां तक सील किया जाएगा, एक घंटे में बताया जा सकेगा। बता दें बिहार में कोरोना के 86 पॉजिटिव केस में 42 को ठीक कर लिया गया है। जहां पूरे हिंदुस्तान में 10 प्रतिशत ही मरीज ठीक हो रहे हैं। वहीं आज बिहार में 48 प्रतिशत कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं।
पूरे जिला की स्थिति एक नजर में
सबसे पहले सिवान की बात करे तो वहां 29 मरीज में 17 को ठीक कर लिया गया है। जबकि बेगूसराय में हाल के दिनों में आंकड़े बढ़कर 9 हो गये जिसमें 1 मरीज ठीक हुआ। वही देखा जाय तो सिवान के बाद मुंगेर हॉट स्पॉट बना है, जहां 17 मरीज मिले। जिसमें 6 को ठीक कर लिया गया है। वहीं बात करे राजधानी की तो यहां 6 मरीज मिले थे, जिसमें 5 को ठीक कर लिया गया है। जबकि गया में 5 मरीज में 4 को ठीक कर लिया गया है। बात करे नवादा की तो वहां भी 3 मरीज मिले हैं, जिसमें 1 ठीक हो गया है। अगर नालंदा पर अगर ध्यान दिया जाय तो इन दिनों यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई हैं, जिसमें अभी तक 2 को ही ठीक किया जा चुका है। वहीं सारण, लखीसराय, भागलपुर में 1-1 मरीज मिले थे, जो सभी को ठीक कर लिया गया है। नये केस में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है वैशाली और बक्सर, वैशाली का केस लोगों के बीच घबराहट पैदा कर दिया है क्योंकि उस मरीज का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं था, ना ही ये पता चला कि किसके संपर्क में था और उसकी मौत शुक्रवार को पटना एम्स में हो गई। वहीं दूसरी ओर बक्सर में 2 मरीज को मिलने से पूरे शाहाबाद में हड़कंप मच गया। छानबीन में ये पता चला कि आसनसोल से 6 लोग स्कॉर्पियो से आये थे, जिसमें 3 भोजपुर और 3 बक्सर उतरे थे। जिसमें कल शाम में भोजपुर से 35 लोगों को जांच के लिए पकड़ा गया, जिसमें सभी का केस आज नगेटिव बताया गया। सूत्रों के हवाले से एक महिला की खोज अभी भी जारी हैं। यानी कुल 86 केस में 42 को ठीक कर लिया गया है, जबकि कोरोना से 2 (मुंगेर और वैशाली) की मौत हुई है, वहींं 41 का इलाज अभी जारी है।
