September 18, 2025

पटना और दिल्ली में जरूरतमंद लोगों के लिए 24 घंटे काम कर रहा जीएसएफ, इन नंबरों पर करें संपर्क

पटना। देश में कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन से उभरे संकट के बीच ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन (जीएसएफ) इस समय जरूरतमंद लोगों का समर्थन करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है। उन्हें भोजन और मानवीय सेवाओं की आवश्यकता है, ऐसे में फाउंडेशन के वालंटियर्स दिल्ली और पटना में लगातार काम कर रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है। फाउंडेशन की टीम व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों स्तरों पर अपने नौकरशाहों के समर्थन के साथ कोरोना राहत अभियान चला रही है। बिहार सरकार द्वारा दैनिक यात्रियों और प्रवासियों का समर्थन करने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। ऐसे सभी जरूरतमंद लोग इनमें से किसी भी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 18003456138, 011-23792009, 011-23013884, 011-23014326 ।
सोमवार को जीएसएफ ने पटना के गरीब दैनिक ग्रामीण इलाकों में भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर 1.0 क्विंटल अनाज प्रदान किया गया है, जिसमें 20 ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करने का लक्ष्य रखा गया है। फांउडेशन के गंगा कुमार, स्वयं इस राहत कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं। कोई भी जरूरतमंद लोग इस नंबर पर ग्राम स्नेह फाउंडेशन से संपर्क कर सकते हैं- बिहार के लिए 9798276752, दिल्ली-एनसीआर के लिए 8285041608 और जम्मू-कश्मीर 7006291370 के लिए।

You may have missed