November 17, 2025

पटना एसएसपी ने संगीन अपराधों का एक सप्ताह में पर्यवेक्षण कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

संवाद सहयोगी, मसौढी। नवपदस्थापित वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने शनिवार को मसौढी थाना में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की और उन्हें कई निर्देश दिए। इस बात उन्होंने बताया कि हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, सांप्रदायिक दंगा, फिरौती के लिए अपहरण, दहेज हत्या व पुलिस पब्लिक के बीच उपजी विधि व्यवस्था की समस्या जैसे पुलिस पर हमला जैसे मामले उनकी सर्वश्रेष्ठ प्राथमिकता में है और इन मामलों का पर्यवेक्षण एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश एसडीपीओ को दिया गया है। साथ ही ऐसे मामलों में एक पखवारे के भीतर आरोपितों को गिरफ्तार करना होगा। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ऐसे मामलों को छह-आठ माह तक लंबित रखना उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि जमानत पर छूटे अपराधियों की निगरानी के लिए रणनीति बनाई जा रही है। इसके तहत पूर्वी सिटी एसपी, पश्चिमी सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी को ऐसा आदेश दिया गया है कि उनके क्षेत्र में यदि कोई जेल अथवा रिमांड होम हो तो वे उसपर कार्य करें। साथ ही थाना स्तर पर इसकी कैसे निगरानी करनी है यह थानाध्यक्षों को बताया गया है। ऐसे मामले जिनका पर्यवेक्षण में सत्यापन हो चुका है बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, उस पर फोकस करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो दिनों के भीतर उनके आदेश पर कुछ थानों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की है। लेकिन कुछ थाना समझा नहीं पाने के कारण नहीं कर सकें हैं, ऐसे थानाध्यक्षों को समझाया गया है। इस तरह की कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी। इसे अपराध से कोई लेना-देना नहीं है। यदि अपराध होगा तो कार्रवाई भी होगी। स्थानीय संवाददाताओं द्वारा प्लास्टिक गैंग समेत अन्य अपराधी गिरोहों द्वारा अक्सर फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाने की बाबत पूछे जाने पर एसएसपी ने कहा कि उन्हें प्लास्टिक गैंग की जानकारी नहीं है। वे संबंधित थाना के साथ बैठकर इसपर विचार करेगें और उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर एसडीपीओ सोनू कुमार राय, मसौढ़ी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, भगवानगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र राम समेत धनरूआ, कादिरगंज, पुनपुन व पिपरा के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे।

You may have missed