December 8, 2025

पटना एसएसपी के निर्देश का असर : पुलिस ने 36 बाइक व चार आटो किया जब्त

फतुहा। बीते रात्रि पुलिस पदाधिकारियों को पटना एसएसपी के मिले सख्त निर्देश के बाद सोमवार को फतुहा पुलिस पूरे एक्शन में दिखी। थानाध्यक्ष मनीष कुमार सुबह छह बजे से शहर के विभिन्न इलाके में गहन गश्ती किया तथा लॉक डाउन के उल्लंघन करने के आरोप में 36 बाइक व चार आॅटो को जब्त किया। साथ ही पुलिस ने सभी बाइक सवार व आटो चालक की जमकर खातिरदारी की। गश्ती के दौरान पुलिस ने शहर की चौतरफा सीमाएं सील कर दी तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। कुछ को कठोर चेतावनी देकर छोड़ भी दिया गया। गोविंदपुर बाजार, छोटी लाइन बाजार व निचली बाजार में थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में गश्ती की गई।

14 दिन बाद क्वारंटाइन सेंटर से दस लोगों को किया गया मुक्त
फतुहा। सोमवार को नगर निकाय के अनुशंसा पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा प्रमाण पत्र देकर क्वारंटाइन सेंटर से मुक्त किया गया तथा उचित सलाह दे उन्हें घर भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उन सभी लोगों का स्वास्थ्य की जांच किया गया था। सभी दस लोग शहर के अंदर अलग-अलग जगहों पर पिछले चौदह दिनों से क्वारंटाइन थे। उन सभी लोग कुछ हफ्ते पहले अलग-अलग राज्यों से लौटकर अपने घर आए थे। जिन्हें मुक्त किया गया, उनमें दरियापुर के अमित कुमार शर्मा, बांकीपुर गोरख के अजय पुरी, कल्याणपुर के धर्मेंद्र कुमार, गढोचक के विकास कुमार, मकसुदपुर के दिलीप कुमार, केवला तल के मोहम्मद सेराज, मो. साजिद, तरवेज खान, मो. जफर तथा मोहम्मद आयाजउदीन शामिल है।

You may have missed