January 26, 2026

पटना एम्स में कोरोना टीका का दूसरा डोज मिलना शुरू

फुलवारी शरीफ। एम्स पटना में सोमवार को शाम पांच बजे तक कुल 34 मरीजों का इलाज कोरोना वार्ड में चल रहा था। नोडल कोरोना आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में अब कोरोना मरीजों की भर्ती में भारी कमी देखी जा रही है। मात्र एक ही 55 वर्षीय मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है, जो दानापुर के गोला रोड के रहने वाले हैं। वहीं कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है और कोई भी मरीज डिस्चार्ज नहीं किया गया है।
उधर सोमवार को एम्स पटना में कोरोना टीकाकरण की दूसरी खुराक देना शुरू की गई है। जिन लोगों को 28 दिन पहले पहली खुराक दी गई थी, उन्हें सोमवार से दूसरी खुराक दी जा रही है। डॉ. संजीव ने बताया कि सबसे पहले डॉ. रुचि सिन्हा, पैथोलॉजी के प्रोफेसर ने कोरोना टीके की दूसरी खुराक ली हैं। उसके अलावा डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. अमित राज समेत कुछ फैकल्टीज ने भी आज कोरोना टीका का दूसरा डोज लिया है।

You may have missed