पटना एम्स में दरभंगा के शख्स की कोरोना से मौत, पटना के पांच और मुजफ्फरपुर का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या लगातार बढती जा रही है। इस बीच कोरोना से दरभंगा के 65 वर्षीय एक शख्स का एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पटना एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि दरभंगा निवासी मरीज को सांस में तकलीफ की शिकायत पर 21 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके आलावा पटना के पांच मरीजों और मुजफ्फरपुर से आये एक डॉक्टर की जांच रिपोर्ट एम्स में कोरोना पॉजिटिव आई है। रोजाना कई संक्रमित मरीज बाहर से भी रेफर होकर एम्स में इलाज के लिए आ रहे हैं, जिनका जांच रिपोर्ट यहां भी पॉजिटिव बता रहा है। फुलवारी के भुसौला दानापुर के कोरोना संक्रमित एक 50 वर्षीय व्यक्ति के अलावा पटना के बाढ़ के बिचली मलाही निवासी एक चार साल का बच्चा, आशियाना नगर फेज टू निवासी 45 साल के शख्स को भी कोरोंना संक्रमण का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। बिहटा के महावीर नगर निवासी 32 वर्षीय युवक सहित पटना के दरियापुर की 25 वर्षीया युवती और मुजफ्फरपुर के एक 70 वर्षीय डॉक्टर भी एम्स में भर्ती हुए हैं, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

You may have missed