पटना एम्स में थर्ड फेज के वैक्सीन का ट्रायल जल्द, 250 से अधिक हो चुके हैं इनरोलमेंट : अश्विनी चौबे

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने पटना एम्स में वैक्सीन ट्रायल की समीक्षा की
डॉ. सीपी ठाकुर के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बात


फुलवारी शरीफ। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पटना एम्स पहुंचे। उन्होंने एम्स पटना में कोविड-19 वैक्सीन ट्रायल की समीक्षा की। वैक्सीन ट्रायल समीक्षा के लिए अश्विनी चौबे ने एम्स डायरेक्टर, कोविड प्रभारी एवं अन्य डॉक्टरों के साथ बैठक की। इसमें बिंदुवार वैक्सीन ट्रायल पर चर्चा हुई। शीघ्र थर्ड फेज का भी ट्रायल शुरू हो जाएगा। इस मौके पर उन्होंने डॉक्टरों व वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया। उनके कार्यों की सराहना की।


उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि यहां दो फेज का वैक्सीन ट्रायल पूरा हो चुका है और तीसरे फेज की तैयारी शुरू हो गई है। एम्स में अभी तक 250 से अधिक इनरोलमेंट हुए हैं। श्री चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक देशवासियों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री वैक्सीन को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। उन्होंने तीन शहरों का दौरा भी किया। जहां पर विभिन्न कंपनियां इस कार्य में लगी हुई है। श्री चौबे ने बताया कि बिहार में आरटी-पीसीआर से टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी हो, इसके लिए केंद्र सरकार लगातार सहयोग कर रहा है। 17 केंद्रों पर अपग्रेड करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही कमिश्नरी स्तर पर भी आरटी-पीसीआर से टेस्टिंग की व्यवस्था ज्यादातर पर संभव हो जाएगी। केंद्र के सहयोग से बिहार को एक कोबास मशीन उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे टेस्टिंग की क्षमता में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी।


उन्होंने कहा कि बिहार कोविड-19 में लगातार बेहतर कर रहा है। यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 95 फीसदी से अधिक है। जो आरटी-पीसीआर मशीन है, वह पोस्ट कोविड-19 लोगों को मदद उपलब्ध कराएगा। लोगों के विभिन्न तरह की जांच भी इस मशीन से संभव हो सकेगा। चौबे ने लोगों से अपील की कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। इसलिए कोविड के अनुरूप जो दिशा निर्देश है, उसका पालन करें।
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने एम्स में कोरोना का इलाज करा रहे पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सीपी ठाकुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके स्वास्थ्य संबंधित हाल-चाल की भी जानकारी ली। एम्स डायरेक्टर से भी उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली। उन्होंने विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव एवं टीबी एसोसिएशन के बिहार चैप्टर के अध्यक्ष उपेंद्र विद्यार्थी से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। अन्य मरीजों के हालात से भी अवगत हुए। सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

About Post Author

You may have missed