पटना एम्स में घुटनों की आर्थाेस्कोपी सीएमई आज, तैयारी पूरी
600 से अधिक ज्वांइट रिप्लेस्मेंट हो चुके हैं सफलतापूर्वक: डॉ. सुदीप
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स के हड्डी रोग विभाग की ओर से मंगलवार को घुटनों की आर्थोस्कोपी के विषय पर सीएमई आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि यूनाइटेड किंगडम के हड्डी सर्जन डॉक्टर गौतम चक्रवर्ती होगें। इसकी जानकारी देते हुये विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुदीप कुमार ने बताया है आर्थोस्कोपी काफी लाभकारी सिद्व हो रहा है। इस मौक पर विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर अनूप कुमार समेत अन्य हड्डी रोग विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। डॉ. सुदीप ने आगे बताया कि एम्स ने अबतक छ: सौ से अधिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सफलतापूर्वक किया जा चूका है। इससे काफी लोगों को फायदा हुआ है और सीएमई से चिकित्सकों को काफी कुछ सिखने को मिलेगा और फिर मरीजों का इलाज भी अच्छा होगा।


