पटना एम्स में कोरोना से 2 लोगों की मौत, सांसद ललन सिंह स्वस्थ, नहीं मिली अस्पताल से छुट्टी

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में गुरूवार को 2 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नए मरीजों में 14 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। वहीं जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की हालत में सुधार है और अब वे कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो रहे हैं। हालांकि उन्हें अभी इलाज से छुट्टी नहीं मिली है। एम्स से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ्य हो जाने के बाद ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जायेगा।
कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सिवान की 46 वर्षीय संगीता देवी जबकि पूर्वी चंपारण के 55 वर्षीय रमेश चौधरी की मौत हो गयी है। वहीं गुरूवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 14 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसमें पटना, नालंदा, गया, सिवान, दरभंगा, बेगूसराय, वैशाली और अरवल के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में 12 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

About Post Author

You may have missed