पटना : आपसी विवाद में फायरिंग, लाठी-डंडे से मारकर किया गंभीर रुप से जख्मी

फतुहा। सोमवार को दोपहर पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के चक सुल्तानपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आपसी विवाद में एक गुट ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग के बाद उसी गुट के कई लोगों ने एक युवक को लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। युवक का सिर फट गया और हाथ भी टूट गये। इसके बाद जख्मी युवक को जब उसके छोटे भाई कंधे पर लादकर भागने लगा तो विरोधी गुट ने फिर से फायरिंग करनी शुरू कर दी। हालांकि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गंभीर रुप से घायल युवक नवल राय को ठेले पर लादकर थाने लाया गया। पुलिस ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे एनएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। इस संदर्भ में जख्मी युवक के भाई गुड्डू राय ने विरोधी गुट के सात लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस के अनुसार दोनों गुट वापस में चचेरे भाई हैं तथा दोनों गुटों के बीच जमीन को लेकर अरसे से विवाद चला आ रहा है। वैसे मामले की छानबीन की जा रही है।
