September 17, 2025

पटना : अधेड़ ने गले में रस्सी का फंदा डाल की खुदकुशी

मसौढी। पटना जिला के भगवानगंज थाना के भगवानगंज बाजार में बीते मंगलवार की देर रात गले में रस्सी का फंदा डाल 42 वर्षीय एक अधेड़ ने खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी उसके स्वजनों को बुधवार की सुबह हुई। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक भगवानगंज बाजार निवासी ओमप्रकाश गुप्ता ने अपने मकान में ही किराना की एक दुकान खोल रखी है। रोज की भांति ओमप्रकाश गुप्ता के स्वजन बीते मंगलवार की रात अपने घर के कमरों में सो गए। इधर ओम प्रकाश गुप्ता सोने के लिए दुकान में चला गया। जब परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे तो उसने देर रात गले में रस्सी का फंदा डाल लिया और छत की बांस से झूल गया। इधर घटना की जानकारी उसके स्वजनों को बुधवार की सुबह उस वक्त हुई जब वे दुकान में गए। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया और बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। इस बाबत पुलिस ने बताया कि फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जाती है कि घटना का कारण पारिवारिक कलह हो सकता है।

You may have missed