September 17, 2025

पटना : अज्ञात ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत, सीतामढी से पैदल ही ट्रैक पकड़ लौट रहे थे घर

मसौढी। पटना-गया रेलखंड के तारेगना और नदौल स्टेशन के बीच थाना के मलमाचक गांव के सामने गुरूवार को एक अज्ञात ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने दोनों शव को बरामद कर बाद में एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए उसे पीएमसीएच भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक अरवल जिला के करपी थाना के करवा बलराम ग्रामवासी रामजनेश यादव का पुत्र बैजनाथ कुमार व उसी गांव के राजेंद्र साव के पुत्र सुबोध कुमार (22) सीतामढ़ी में किसी निजी कंपनी में काम करते थे। वे बीते दिनों से पैदल ही चलकर घर आ रहे थे। कहीं रास्ता न भटक जाएं इसलिए वे बीते बुधवार की देर रात घर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पकड़कर पटना से जहानाबाद जा रहे थे। इसी दौरान गुरूवार को वे मलमाचक गांव के सामने किसी मालगाड़ी अथवा स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इधर सूचना पाकर मौके पहुंची जीआरपी ने दोनों शव को बरामद कर लिया। मृतक के पास पड़े बैग की कागजात से मोबाइल नंबर जान उसने मृतक के स्वजनों को इसकी सूचना दी। बाद में स्वजन भी तारेगना जीआरपी पहुंचे और शवों की पहचान की। बाद में जीआरपी ने एंबुलेंस से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।

You may have missed