पटनावासियों के लिए अच्छी खबर : हार्डिंग रोड में पुल बनकर तैयार, गर्दनीबाग-अनीसाबाद की तरफ से कंकड़बाग जाना होगा आसान

file photo

पटना। पटनावासियों के लिए अच्छी खबर है। हार्डिंग रोड में बन रहा निर्माणाधीन पुल अब तैयार हो गया है। इसे मीठापुर और आर ब्लॉक फ्लाईओवर से जोड़ दिया गया है। अब बस पुल के चालू होने का इंतजार है। पुल पर गाड़ियों का आवागमन शुरू होते ही जाम से लोगों को काफी हद तक निजात मिल जाएगी। सबसे ज्यादा फायदा गर्दनीबाग और अनीसाबाद के लोगों को हो जाएगा। कंकड़बाग, अगमकुआं और पटना सिटी की तरफ आने-जाने में अब 3 किलोमीटर घूमकर नहीं जाना पड़ेगा। बस एक बार विधानसभा के पास फ्लाइओवर पर चढ़ेंगे तो सीधे मीठापुर फ्लाइओवर और चिड़ैयाटांड़ पुल होते हुए कंकड़बाग की तरफ उतर जाएंगे। बताते चलें पिछले साल अक्टूबर में मीठापुर फ्लाइओवर के हार्डिंग रोड वाली लेन को बंद कर दिया गया था। तब से उक्त इलाके के लोगों को कंकड़बाग, अगमकुआं और पटना सिटी की तरफ आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। इन इलाकों की तरफ जाने के लिए लोगों को आर ब्लॉक से वीरचंद पटेल पथ, इनकम टैक्स गोलंबर और डाकबंगला चौराहा होकर जाना पड़ रहा था। लेकिन, पुल चालू होते ही इनकी दूरी घट जाएगी।
अधिकारिक तौर पर जल्द ही इस पुल के चालू होने की घोषणा कर दी जाने की बात कही जा रही है। हाल में ही मंत्री नीतीन नवीन ने पुल का निरीक्षण किया था और कहा था कि मार्च के अंतिम सप्ताह में पुल शुरू हो जाएगा। मीठापुर फ्लाइओवर के हार्डिंग रोड की तरफ की लेन को बंद कर दिया गया था। उसी लेन पर नए पुल को बनाया गया है, जिसे आर ब्लॉक में बने नए फ्लाइओवर से कनेक्ट किया गया है। दोनों ही फ्लाइओवर के बीच की दूरी ज्यादा तो नहीं है फिर भी इसे बनाने के लिए दिन और रात, लगातार काम चल रहा था। बहुत कम समय में इसे तैयार किया गया है।

About Post Author

You may have missed