December 8, 2025

नीतीश सरकार पर बरसे तेजस्वी, बोले- 15 साल में 55 बड़े घोटाले हुए

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार चारा घोटाले की बात करने वाली सरकार के 15 साल के कार्यकाल में कई बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं, लेकिन किसी भी मामले में कार्रवाई नहीं हुई है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार के 15 साल के कार्यकाल में 55 बड़े घोटाले हुए हैं।
लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भोजपुर के जवान के परिजनों से मुलाकात के लिए निकले तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य और केन्द्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि शहीद के परिजनों से मुलाकात करने उनके घर जा रहा हूं। हमारी पार्टी भारतीय सेना के साथ है लेकिन सवाल फिंगर पॉइंट तक चीन के पहुंचने का है, जिस पर सेना के अवकाश प्राप्त अधिकारी भी सवाल उठा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने नीतीश सरकार पर बरसते हुए कहा कि बिहार की एनडीए सरकार बार-बार चारा घोटाले की बात करती है, लेकिन चारा घोटाला तो मात्र 46 करोड़ का था। बिहार में उससे बड़े-बड़े कई घोटाले हुए हैं, जिस पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में तकरीबन 55 घोटाले हुए हैं, जिसपर राज्य सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सृजन घोटाला 3300 करोड़ का है और इसमें शामिल लोगों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इसकी निष्पक्ष जांच हो तो कई लोग घेरे में आ जाएंगे।

You may have missed