नीतीश सरकार नियोजित शिक्षकों की मांगों पर अविलंब विचार करे: अरुण
पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने नियोजित शिक्षकों का अनिश्चिकालीन हड़ताल को जायज ठहराते हुए कहा कि नीतीश सरकार को राज्य के साढ़े चार लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों की मांगों पर अविलंब सहानभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। नियोजित शिक्षकों पर आश्रित परिवारों की संख्या दो करोड़ से भी अधिक है, इसलिए समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग नियोजित शिक्षकों का मौलिक अधिकार बनता है। समान कार्य के लिए समान वेतन लागू के बाद बिहार में गिरती हुई शिक्षा व्यवस्था में सुधार भी होगा। श्री यादव ने कहा कि राजद नियोजित शिक्षकों के आंदोलन के साथ है। नीतीश सरकार नियोजित शिक्षकों पर दमनकारी नीति अपनाना बंद करे। श्री यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनती है तो नियोजित शिक्षकों को उनका अधिकार दिया जाएगा।


