September 18, 2025

BIHAR : नीतीश सरकार के फरमान के खिलाफ युवा RJD ने आक्रोश मार्च निकाल फूंका CM नीतीश का पुतला

युवा राजद ने आक्रोश मार्च निकाल फूंका सीएम नीतीश का पुतला

पटना। बिहार के किसी मंत्री, सांसद, विधायक या अधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने-बोलने वालों पर कार्रवाई कर जेल भेजे जाने जैसा नीतीश सरकार द्वारा जारी फरमान के खिलाफ युवा राजद द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी जिलों में युवा राजद द्वारा आक्रोश मार्च और नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। राजधानी पटना में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब के नेतृत्व में राजद कार्यालय से आयकर गोलंबर तक आक्रोश मार्च निकालकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।


मो. कारी सोहैब ने कहा कि नीतीश सरकार का इस तरह का कानून अलोकतांत्रिक और अभिव्यक्ति की आजादी की हत्या करने जैसा है। नीतीश कुमार हिटलर की पदचिन्हों पर चलकर लोकतंत्र की हत्या करने पर तुले हुए हैं। नीतीश सरकार लोगों के लोकतांत्रिक और मौलिक अधिकारों को छीनना चाहती है, जिसे युवा राजद किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा। नीतीश सरकार अविलंब इस तुगलकी फरमान को वापस ले अन्यथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मार्गदर्शन में युवा राजद का आंदोलन और तेज होगा।
वहीं युवा राजद के प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि युवा राजद नीतीश सरकार की गलत जनविरोधी नीतियों और निर्णयों का लगातार विरोध करती रहेगी और लिखते रहेगी। जन प्रतिनिधियों व प्रशानिक सिस्टम में अनियमिता और भ्रष्टाचार पर बोलने और लिखने का आम जनता को संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार है। अब तो और आक्रामक रूप से सरकार के विरुद्ध लिखेंगे, बोलेंगे। नीतीश कुमार में दम है तो लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन कर देखिये। राजद कार्यकर्ताओं को जेल भेजकर दिखाए।
पुतला दहन कार्यक्रम में विक्की यादव, अभिषेक चन्द्रवंशी, रामराज कुमार, सतीश कुमार चन्द्रवंशी, शिवेन्द्र कुमार तांती, अजीत कुशवाहा, शिवराज यादव, फुदेना रविदास, मनीष गुप्ता, शेखर यादव, जेम्स कुमार यादव, अमिताभ ऋतुराज, पंकज कुमार, रतन कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार, राजा रजक, नीरज दूबे सहित सैंकड़ों युवा राजद कार्यकर्ता शामिल थे।

You may have missed