नीतीश सरकार का फैसला: आपदा शिविर में रह रहे लोगों को मिले बाढ़ राहत शिविर जैसी सुविधाएं

पटना। कोरोना संक्रमण के चेन को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच बिहार सरकार ने आपदा शिविर में रह रहे लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने शिविर में रह रहे लोगों को बाढ़ राहत शिविर जैसी सुविधाएं देने का निर्देश दिया है।
आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिला पदाधिकारियों को एक पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से आदेश दिया गया है कि शिविर में रह रहे लोगों की समुचित देखभाल की व्यवस्था की जाए और शिविर में रह रहे सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए, साथ ही बर्तन, कपड़ा, दूध और सभी जरूरी सामान दिए जाएं। पंजीकृत व्यक्तियों को खाने के लिए एक थाली, कटोरी और ग्लास भी दी जाएगी। इसका उपयोग सभी लोग शिविर में करेंगे और घर लौटते वक्त इन्हें अपने साथ लेकर जा भी सकेंगे।
