नीतीश कुमार को फिर मिलेगा जनता का आशीवार्द : आरसीपी सिंह
जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन का शानदार समापन

पटना। जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन का गुरुवार को शानदार समापन हुआ। लगातार 13 दिनों तक चले इस सम्मेलन में हर दिन बड़ी संख्या में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता जुड़े। राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह के नेतृत्व में धमदाहा, मधेपुरा, बाबूबरही, नरकटिया एवं ढाका विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन हुआ।
इस दौरान अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के हर जिले के लिए काम किया है और उसे नई पहचान दी है। उन्होंने जब भी सोचा, बड़ा सोचा और सबके लिए एक समान सोचा। न्याय के साथ विकास के मार्ग में आने वाली हर बाधा का उन्होंने पूरी मजबूती से सामना किया और उस पर विजय हासिल की। अनगनित विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक अभियानों से उन्होंने बिहार के गौरव में अभूतपूर्व वृद्धि की। जल-जीवन-हरियाली अभियान को ही लें तो यह आगे की सोच का कार्यक्रम है। हमें अपने नेता के कार्यों पर गौरव होना चाहिए। बिहार की जनता उन्हें एक बार फिर झोली भरकर आशीर्वाद देगी, इसमें कोई दो राय नहीं। श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि 7 अगस्त को निर्धारित मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए दल के साथियों के साथ ही उनमें आस्था रखने वाले तमाम लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ें। साथ ही, उनके 2.51 करोड़ पौधे लगाने के संकल्प को पूरा करने में सभी साथी योगदान दें और कम-से-कम दो पेड़ जरूर लगाएं।
वहीं सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने कोरोना की महाआपदा में बिहार का राजकोष आपदा पीड़ितों को अर्पित कर दिया। यहां बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आने वाले 15 लाख 30 हजार 861 लोग रहे। यही वजह रही कि वे और उनके परिजन संक्रमण से बच पाए। अन्यथा स्थिति भयावह होती।
वर्चुअल सम्मेलन को परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, विधायक अभय कुशवाहा, प्रवक्ता अंजुम आरा एवं जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने भी संबोधित किया।
ध्यातव्य है कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य बशिष्ठ नारायण सिंह की टीम ने बिहारशरीफ एवं हरनौत, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव की टीम ने नालंदा एवं हिलसा तथा लोकसभा में दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की टीम ने गोह, हिसुआ, गोविन्दपुर, मोकामा एवं बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल सम्मेलन किया।

