निषाद सम्मान के साथ चुनाव में सभी जाति को टिकट देगी वीआईपी : सहनी

पटना। विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने रविवार को डिजिटल रैली के माध्यम से बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में निषाद सम्मान के साथ सभी जातियों को टिकट देने का ऐलान किया। मिशन 2020 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी, पार्टी की विचारधारा, नीति, सिद्धांत एवं विजन को लेकर आयोजित इस डिजिटल रैली में उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ों के समर्थन के बिना बिहार में किसी की भी सरकार नहीं बनती। आज अतिपिछड़े समाज में हमारी पार्टी की पैठ है, इसलिए सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। जीतने वाले क्षेत्र को हम चिन्हित भी कर रहे हैं। साथ ही सहनी ने वीआईपी को हिंदुस्तान की पहली ऐसी पार्टी बताया, जो सभी तरह के चुनावों में और आगे होने वाली बिहार विधानसभा चुनाव में 33 प्रतिशत से अधिक सीटों पर अत्यंत पिछड़ा समाज को टिकट देकर चुनाव लड़ायेगी।
उन्होंने कहा कि हम महागठबंधन के साथ हैं। कर्पूरी ठाकुर का बिहार बनाना मेरा सपना है। सहनी ने कहा कि देश के टॉप लीडर्स ने बिहार की निषाद जाति को धोखा दिया और कह कर मुकर गए। अधिकार लेने को सत्ता में आना ही होगा। लालू प्रसाद यादव एवं राहुल गांधी की भी सहमति है कि बिहार में अत्यंत पिछड़ा समाज का लीडर उभरे और अत्यंत पिछड़ा समाज का सर्वांगीण विकास हो।

You may have missed