निर्धन-गरीब तबके के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए हरसंभव आर्थिक मदद करेंगे : एमएलसी
दुल्हिन बाजार में माध्यमिक कोचिंग सेंटर में दीक्षांत समारोह का आयोजन

दुल्हिन बाजार। रविवार को पटना के दुल्हिनबाजार बाजार स्थित माध्यमिक कोचिंग सेंटर सह गर्ल्स कोचिंग सेंटर के प्रांगण में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिसद सदस्य डॉ. रामबली सिंह चन्द्रवंशी को संस्थान के संस्थापक बिहार रत्न संजीत कुमार ने उन्हें मंच पर अंग वस्त्र शॉल एवं फूल माला पहनाकर अभिनंदन स्वागत किया। विद्यार्थियों ने उन्हें स्वागत गीत से अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों से प्रश्न भी किये, जिसका हल बच्चों ने बड़ी ही सरलता से किया।
उन्होंने संबोधन में बच्चों से कहा कि हम पूर्व में प्रोफेसर थे। साथ ही एमएलसी ने निर्धन व गरीब तबके के विद्यार्थियों को हरसंभव पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद करने को कहा। इसके बाद मुख्य डॉ. चन्द्रवंशी के द्वारा पूर्व की मैट्रिक परीक्षा में 80% से ऊपर अंक लाये विद्यार्थी दीपू कुमार, संध्या कुमारी, धनंजय कुमार, खुशबू कुमारी, अर्चना कुमारी तथा पूर्व की इंटर परीक्षा में उम्मे सबीहा, मो. सैफ अली, सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं ब्यूटी कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं कप देकर प्रोत्साहित किया। वहीं प्रिंसिपल सतीश कुमार ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में समिल्लित होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बच्चों ने भी अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को सफतला के लिए बधाई दिए। संस्थान से विदा होते समय सभी विद्यार्थी भावुक हो गये।
कार्यक्रम में शिक्षक सुरेन्द्र वर्मा, विकास मिश्रा, सचिव अंगद कुमार, संरक्षक विजय गुप्ता, राजू कुमार, उपेंद्र सिंह, अंकित कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

