नालंदा : दलालों ने कमीशन के लिए किसान के बेटे को कर दिया टुकड़े-टुकड़े
नालंदा। बिहार के नालंदा जिला में किसान ने शौचालय निर्माण के लिए मिले 12 हजार रुपये में चार हजार रुपये कमीशन के लिए नहीं दिए तो दलालों ने बदमाशों के जरिए उसके 11 साल के इकलौते पुत्र को अगवा करवा कर मार डाला। शव को टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में बंदकर थरथरी थाना क्षेत्र के मनारा गांव के बाहर फेंक दिया।
परवलपुर थाना क्षेत्र के अस्तुपुर गांव के किसान अजय महतो के पुत्र अंकित कुमार का शव बरामद कर लिया गया है। पीड़ित पिता ने मामले में चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ परवलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इनकी निशानदेही पर रविवार की रात 2 बजे शव बरामद किया गया। घटना में एक पंचायत प्रतिनिधि की भी भूमिका है। हिलसा डीएसपी मो. इम्तियाज ने कहा कि स्पीडी ट्रायल चलवाकर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, अंकित को रविवार को दिन में तीन मोटरसाइकिल सवार छह बदमाशों ने अस्तुपुर गांव से उठा लिया। गांव की एक महिला ने उसे ले जाते देखा था। महिला ने अजय को जानकारी दी। उसने बताया कि गांव के सूरज कुमार (20), निरंजन कुमार उर्फ नीरू (21), धनुष महतो (50) व पुरंदरपुर मनारा गांव के त्रिभुवन कुमार (20) और दो अन्य अज्ञात बच्चे को बाइक से ले गए हैं।


