नालंदा के प्रोपर्टी डीलर के अपहरण कांड का पटना पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार, शराब भी जब्त
फतुहा। बीते 20 फरवरी को नालंदा जिले के प्रोपर्टी डीलर लल्लू पासवान के अपहरण मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही अपहरण में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक भी जब्त किया है। इतना ही नहीं, पुलिस ने गिरफ्तार अपहर्ता के घर से 71 लीटर झारखंड निर्मित देशी शराब व शराब पैक करने वाली खाली शीशी भी काफी मात्रा में जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नोहटा निवासी योगेन्द्र उर्फ बाजा गोप के रुप में हुई है। हालांकि इस मामले से जुड़े तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए डीएसपी राजेश कुमार मांझी व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में संयुक्त रुप से दी।


उन्होंने बताया कि नालंदा जिले के प्रोपर्टी डीलर लल्लू पासवान का अपहरण गिरफ्तार आरोपी अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर फिरौती के लिए किया था। इस कांड में फरार आरोपियों में से एक लाइनर की भूमिका निभाई थी। पुलिस के मुताबिक, जैसे ही लल्लू पासवान स्टेशन रोड पहुंचा, वैसे ही गिरफ्तार आरोपी अपने साथियों के साथ बाइक से स्टेशन रोड पहुंचा और उसे कब्जे में लेकर गंगा किनारे चला गया। वहीं से मोबाइल फोन द्वारा उसके पत्नी से संपर्क कर फिरौती की रकम को डील करने लगे। लेकिन जब पीड़ित की पत्नी थाने पहुंची तो पुलिस मोबाइल फोन का लोकेशन लेना शुरू कर दिया। इस लोकेशन से चारों आरोपी घबरा गए और बिना डील किए ही पीड़ित को महारानी चौक पर छोड़ने के लिए मजबूर हो गए।

