नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ फुलवारीशरीफ में निकाला गया यंग इंडिया मार्च
फुलवारीशरीफ। शनिवार को सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ भगत सिंह चौक से चुनौटी कुंआ होते हुए इसोपुर पुल तक यंग इंडिया मार्च निकाला गया। मार्च के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए रिवोल्यूशनरी यूथ एसोसिएशन के राज्य सचिव सुधीर ने कहा कि आज देश में मोदी सरकार ने देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटने वाला गरीब विरोधी नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया है। इस आंदोलन को और तेज गति देने, शिक्षा-रोजगार पर व्यापक आंदोलन खड़ा करने के लिए देश भर के 100 से ज्यादा छात्र-युवा संगठनों ने यंग इंडिया नेशनल कोआर्डिनेशन कमिटी का गठन किया है। इस सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ छात्र-युवा लगातार सड़कों पर हैं। वहीं फुलवारी के नया टोला नहर पर एनआरसी, एनपीआर और सीएए के खिलाफ ग्राम सभा कर लोगों को जागरूक किया गया। भाकपा माले के प्रखंड सचीव गुरूदेव दास ने कहा कि फुलवारी की जनता आज पूरे देश में हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है और पूरा देश आज एनआरसी, सीएए, एनपीआर के खिलाफ रोड पर आ गया है। आज इस देश का नौजवान बेहद ही शिद्दत से महसूस कर रहा है कि सरकार शिक्षा-रोजगार पर कोई बात नहीं कर रही है। शिक्षा लगातार महंगी होती जा रही है, बेरोजगार नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहा है। सभा को पटना जिला अध्यक्ष साधुशरण ने भी संबोधित किया और संचालन जिला सचिव मिथिलेश कुमार ने किया। मार्च में जिला सह सचिव शशिरंजन, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, अनिल यादव, कृष्णनदन कुमार, हरेंद्र दास, श्रवण पंडित, दिलीप, राहुल, रंजीत, महेश यादव समेत दर्जनों नौजवान शामिल थे।


