नवगछिया में 83 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत
file photo
नवगछिया। बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के बीच नवगछिया में कोरोना से पहली मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगछिया में कोरोना से शहरी क्षेत्र के 83 वर्षीय पुरूष की कोरोना महामारी से मौत हो गई है।
इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिनकी मौत हुई है, वह शहरी क्षेत्र नवगछिया के 83 वर्षीय पुरूष हैं। उनमें कोरोना के लक्षण दिखने के बाद सैंपल जांच के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा गया था। तत्पश्चात शनिवार की देर रात को उनका रिपोर्ट पोजिटिव आया, रिपोर्ट आते ही देर रात करीब एक बजे उनकी मौत की पुष्टि हो गई है।
गौरतलब हो कि नवगछिया में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में आये दिन बढ़ोत्तरी हो रही है, फिर भी नवगछिया शहरी क्षेत्र के अलावे गांवों-कस्बों में लोग अभी भी मास्क व सैनेटाइजर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हंै। जिस तरीके से नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र से लगातार कोरोना के लक्षण देखने को मिल रहे हैं, ऐसे में सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है।


