नवगछिया के सुप्रसिद्ध वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ. ए.पी. झा का निधन, शोक की लहर
भागलपुर/नवगछिया। अनुमंडल के अतिप्राचीन वयोवृद्ध मशहूर चिकित्सक सह एनएच स्थित जेआर मेमोरियल नर्सिंग होम के संचालक डॉ. एपी झा का निधन मंगलवार अहले सुबह 4.15 बजे अपने नर्सिंग होम स्थित आवास पर हो गया। वे 85 वर्ष के थे। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। अपने पीछे पत्नी डॉ. इरा झा, पुत्र डॉ. सोमेन झा, डॉ. रोमेन झा, तीन डॉक्टर बेटी, डॉक्टर दामाद, पोता-पोती, नाती इत्यादि भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। सुबह से ही लोग अंतिम दर्शन कर रहे हैं। वहीं नवगछिया के अन्य प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एके केजरीवाल, डॉ. बीपी सिंह, डॉ. बीएल चौधरी, डॉ. बीपी चौधरी, डॉ. अरुण राय इत्यादि ने इनके निधन को नवगछिया के लिए एक अपूरणीय क्षति बताते हुए श्रद्धांजलि दी है। साथ ही नवगछिया के प्रमुख व्यवसायी सह समाजसेवी पवन सर्राफ, अजय रूंगटा, जगदीश मावंड़िया, गौशाला सचिव रामप्रकाश रूंगटा, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह, राजद युवा नेता शैलेश कुमार, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद सहित सैकड़ों लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।


