January 26, 2026

PATNA : नये अंतरराज्यीय बस पड़ाव से बसों का परिचालन शुरू, 4 बसें हर आधा घंटे के अंतराल पर आते-जाते रहेगी

पटना। राजधानी पटना में पटना-गया बाईपास रोड में बैरिया के पास बने अंतरराज्यीय बस पड़ाव से बसों को जोड़ दिया गया है। सोमवार से सिटी बसों का परिचालन शुरू हो गया। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने फिलहाल चार बसों को अंतरराज्यीय बस पड़ाव से जोड़ा है और मांग के अनुसार बसों की संख्या बढ़ायी जाएगी। गांधी मैदान से पटना साहिब स्टेशन के बीच चलने वाली रूट संख्या 555 नंबर की 15 बसों में से चार बसें आधा घंटे के अंतराल पर आते-जाते रहेगी। गांधी मैदान से पटना साहिब स्टेशन जाने के क्रम में बस टर्मिनल जाएंगी और पटना साहिब स्टेशन से गांधी मैदान जाने के क्रम में 555 नवंबर की बसें टर्मिनल तक जाएंगी। सिटी बस से बस टर्मिनल से पटना जंक्शन आने पर दस रुपये, पटना साहिब स्टेशन जाने पर छह रुपये, जीरो माइल जाने पर पांच रुपये, बस टर्मिनल से गांधी मैदान का किराया 13 रुपये, जबकि राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन जाने पर आठ रुपये किराया निर्धारित किया गया है।
निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि यात्रियों की मांगों पर सिटी बसों की संख्या में वृद्धि करने की योजना बनायी गयी है। वर्तमान समय में गांधी मैदान-पटना जंक्शन होते हुए पटना साहिब स्टेशन तक 15 बसें चल रही है। इसमें से सिर्फ चार बसों को बस टर्मिनल से जोड़ा गया है। मांग के आधार पर संख्या में वृद्धि की तैयारी है। भविष्य में पटना साहिब तक जाने वाली सभी सिटी बसें बस टर्मिनल होते हुए पटना साहिब तक चलेंगी। सिटी बसों में 60 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है। महिलाओं की संख्या कम रहने पर उस सीट पर पुरुष यात्री यात्रा करते हैं।

You may have missed