September 16, 2025

नयानगर-हसनपुर रोड स्टेशन के बीच हुई असामान्य घटना की शेष जांच 27 जनवरी को

हाजीपुर। मोहम्मद लतीफ खान, रेल संरक्षा आयुक्त, ईस्टर्न सर्किल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 16 जनवरी को 15.03 बजे नयानगर और हसनपुर रोड स्टेशन के बीच किमी 42/0-1 पर स्थित रक्षित समपार संख्या 2/सी/ई पर गाड़ी संख्या 63348 समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी से कुछ व्यक्तियों की मृत्यु होने की असामान्य घटना की शेष जांच 27 जनवरी को की जायेगी। विदित हो कि श्री खान द्वारा 20 जनवरी को इससे संबंधित जांच मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, समस्तीपुर के सम्मेलन कक्ष में की गयी थी। अब 27 जनवरी को भी प्रात: 10 बजे से सांय 06 बजे तक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, समस्तीपुर के सम्मेलन कक्ष में उपरोक्त से संबंधित शेष जांच की जायेगी। अगर जनता को भी इससे संबंधित कोई जानकारी हो अथवा कोई साक्ष्य हो तो वे इस जांच में शामिल हो सकते हैं अथवा रेल संरक्षा आयुक्त, ईर्स्टन सर्किल, 14 स्ट्रैंड रोड (12वीं मंजिल), कोलकाता, 700001 को पत्र लिख सकते हैं।

You may have missed