November 12, 2025

PATNA : नदी पार करने के दौरान डूबा युवक, लाश तलाशने में जुटी पुलिस

फुलवारीशरीफ। पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के चक रहिमा गांव निवासी 28 वर्षीय युवक दरधा नदी की तेज धार में डूब गया। युवक के डूबने की खबर मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, वही परिजनों में कोहराम मच गया। डूबे युवक की पहचान चक रहीमा गांव निवासी धुड़ी यादव के बेटे अजय यादव के रूप में किया गया है। वहीं युवक के डूबने की जानकारी मिलते है गौरीचक थाना प्रभारी लालमणि दुबे दल बल के साथ पहुंचे और लाश की तलाशी अभियान शुरू किया। मृतक युवक अजय यादव खेती बाड़ी व मजदूरी करके परिवार का कमाऊ पुत्र था।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादातर लोग आज भी नदी पार करने के लिए तैरकर इस पार से उस पार आते जाते हैं। अजय को बारिश के बाद नदी की तेज धार का अनुमान नहीं हो पाया और वह डूब गया। थानेदार ने बताया कि नदी में तैरकर पार करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान नदी के तेज बहाव में वह जाकर डूब गया। युवक के शव की तलाश जारी है। शुक्रवार की देर शाम तक लाश नदी से बरामद नहीं हो पाई थी। वहीं पुलिस और ग्रामीणों को पटना से एनडीआरएफ दस्ते के आने का इंतजार था। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

You may have missed