December 8, 2025

नगर परिषद ने लोगों के बीच मास्क और साबुन किया वितरण

फुलवारी शरीफ। मंगलवार को सरकार के आदेशानुसार नगर परिषद के चेयरमैन अफताब आलम ने लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया। चेयरमैन अफताब आलम ने बताया कि कोरोना जैसे खरतनाक बीमारी से बचाव को लेकर मास्क और साबुन का वितरण किया। शहीद भगत सिंह चौक के पास से फल, सब्जी, ठेला, चालक, फुटपाथी, दुकानदारों सहित स्लम बस्ती के लोगों के बीच मास्क और साबुन वितरण की शुरूआत हुई है। यह लगातार नगर परिषद के हर वार्ड में चलेगा। उन्होंने बताया कि जिस दिन से लॉकडाउन हुआ है। उस दिन से अपने क्षेत्र में सभी के घर जा-जा कर मास्क, साबुन एवं साबुन का वितरण किया जा रहा है और कोरोना से बचाव के लिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जो लोग बगैर मास्क के निकल रहे हैं। उन्हें समझाया जा रहा है ताकि उनकी सेहत और दूसरों की सेहत भी ठीक रहे। सरकार का आदेश है कि चार मास्क और साबुन वितरण करना है, साथ ही लोगों को जागरूक भी करना है।

You may have missed