धूमधाम से संपन्न हुआ 71वां गणतंत्र दिवस समारोह, शान से लहराया तिरंगा, देखें फोटो में

फतुहा। बीते रविवार को प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ 71वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। सरकारी कार्यालय से लेकर निजी संस्थानों तक में इस अवसर पर झंडारोहण किया गया। जहां प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, डीएसपी कार्यालय में एएसपी मनीष कुमार सिन्हा, थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, नदी थाना में प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद, व्यापार मंडल में अध्यक्ष राम प्रसाद, नगर परिषद में नगर प्रमुख रुपा कुमारी, पीएचसी में मुख्य चिकित्सक डॉ. प्रेम चंद साहू व हाईस्कूल में प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह ने हर्षोल्लास के साथ झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

वहीं वाणी पुस्तकालय में अरुण पांडे, संस्कार बोर्डिंग स्कूल में निदेशक राजेश गिरि, डैफोडिलस पब्लिक स्कूल में निदेशक मनोज सिंह व प्रो. निहोरा यादव ने आचार्य सुदर्शन स्कूल में झंडोत्तोलन किया। वहीं कांग्रेस नेता नेमन सिंह ने चौराहा के निकट झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर जहां हाईस्कूल में एनसीसी के छात्रों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाएं, वहीं संस्कार बोर्डिंग स्कूल के छात्रों द्वारा शहर में प्रभात फेरी निकाली गई।