धरनास्थल फायरिंग मामले में एक और गिरफ्तार, झाड़ी में छिपाकर रखा था पिस्टल और कारतूस
फुलवारीशरीफ। ईसापुर पाईप लाईन पर चल रहे सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ धरनास्थल पर शुक्रवार की देर रात फायरिंग के मामले में एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड का मुख्य आरोपी मुकुल कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने राय चौक के गैस गोदाम के नजदीक झाड़ी में छिपाकर रखे एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस बरामद कर लिया है। इस मामले में अब तक तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ईसापुर निवासी सुनील राय का बेटा मुकुल ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि उसने फायरिंग में इस्तेमाल किये गये हथियार को राय चौक के पास झाड़ी में छिपा दिया है। जिसे पुलिस ने उसकी निशानदेही पर झाड़ी में तलाशी कर एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस को गिरफ्तार मुकुल ने यह भी बताया है कि उसने हथियार कहा से लाया था। अब पुलिस मुकुल को हथियार मुहैया कराने वाले उस शख्स की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। इसमें पुलिस की कई टीमों को लगाया गया, जो खुफिया तरीके से उसके छिपे होने के संदिग्ध ठिकानों पर पैनी निगाह बनाए हुए है। पुलिस को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद इस राज का भी पर्दाफाश हो जाएगा कि आखिर फायरिंग करने वालों का मकसद क्या था।


