धमाके से दहला पाकिस्तान: सात की मौत, 19 घायल
CENTRAL DESK : पाकिस्तान में बलोचिस्तान के क्वेटा में एक भीषण बम धमाके में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पाकिस्तानी अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह धमाका बलोचिस्तान की राजधानी के शरेआ इकबाल इलाके में हुआ, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है। समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह धमाका क्वेटा प्रेस क्लब के नजदीक हुआ। घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बता दें पाकिस्तान के कराची से आज ही एक अन्य दुखद घटना सामने आई। बताया जाता है कि इस घटना में सब्जियों के एक कंटेनर से जहरीली गैसें निकलीं जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य बीमार हो गए। कंटेनर को रविवार रात एक मालवाहक पोत से केमारी बंदरगाह क्षेत्र में उतारा गया था। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि जैक्सन मार्केट में लोगों ने जैसे ही कंटेनर खोला उसमें से धुआं निकलने लगा, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई और वे बेहोश हो गए। अधिकारियों के मुताबिक जहरीली गैस की चपेट में आए लोगों को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चार लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बंदरगाह अधिकारियों और पाकिस्तानी नौसेना से मालवाहक पोत के बारे में जानकारी मांगी गई है।


