August 20, 2025

दो हत्याओं का मामला: बाढ़ के सालिमपुर थानाध्यक्ष को एसएसपी ने किया निलंबित

पटना। पटना के बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए दो लोगों की हत्या के मामले में पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने सालिमपुर थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। बता दें पटना जिला में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए एसएसपी अपने मातहतों की लापरवाही पर कड़ा एक्शन ले रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक अपराध पर नियंत्रण में विफल रहने पर बाढ के सालिमपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय को निलंबित किया गया है।
बताते चलें कि पिछले दिनों amritvarshanews.in ने एक थाना, दो उत्सव और दो मौत शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। उक्त रिपोर्ट में कहा गया था कि पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पटना जिला में हर्ष फायरिंग की घटना में पांच लोगों को गोली लग गई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। दोनों घटनाएं सालिमपुर थाना इलाके की थी। ताज्जुब की बात यह है कि उक्त दोनों घटनाओं की जानकारी स्थानीय पुलिस को घंटों समय तक नहीं थी। जब मीडिया में उक्त खबरें चली तब जाकर स्थानीय पुलिस के साथ एएसपी हरकत में आएं। इस घटना के बाद इस बात की कयास जोरों पर थी कि सालिमपुर थाना अध्यक्ष पर गाज गिरनी तय है, क्योंकि जब स्थानीय पुलिस को ही इतनी बड़ी वारदातों की जानकारी ना हो तब पुलिस पर कैसे भरोसा किया जा सकता है। इसी को लेकर बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह ने पटना एसएसपी को सालिमपुर थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई की।

You may have missed