November 12, 2025

दो हजार बस मुहैया कराने वाली पार्टी पीएम राहत कोष में धन राशि जमा करा दें : राम कृपाल

फुलवारी शरीफ। भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और पाटलिपुत्र के भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के 2000 बसों वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश को पता है कि राष्ट्रीय जनता दल और उनके कुनबों के पास अकूत सम्पति है। कोरोना महामारी में महीने भर से अधिक से जारी लॉक डाउन में बिहार की जनता ने सिर्फ राजद के ट्विटरीया नेता का सिर्फ भड़काऊ बयान ही देखा और सुना है। उन्होंने कहा कि किसी गरीब के लिए एक मुट्ठी चावल का भी व्यवस्था करते हुए नहीं देखा गया है। श्री यादव ने कहा कि बिहार ने हमेशा देखा है कि नेता प्रतिपक्ष आपदा के समय गायब हो जाते हैं। इस रणछोड़ नेता प्रतिपक्ष के पास जो अकूत सम्पति है उसका कुछ हिस्सा अगर आपदा के घड़ी में पीएम केयर्स फण्ड और मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा देंगे तो पैसा का सदुपयोग भी हो जाएगा और कुछ पाप भी धूल जाएंगे।

You may have missed