PATNA : दो रिजर्वेशन सुपरवाइजर की विदाई समारोह में भावुक हुए रेलकर्मी
पटना। रविवार को पटना जंक्शन प्रांगण में दो रिजर्वेशन सुपरवाइजर मोहम्मद जफर नसीम एवं शैलेंद्र कुमार के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष में विदाई समारोह रखा गया। इस अवसर पर रेलकर्मियों, अधिकारियों एवं रेल यूनियन के लोगों द्वारा सम्मानित कर भावपूर्ण विदाई दी गयी। मौके पर मौजूद रेलकर्मियों की आंखे विदाई बेला में नम हो गयी। इस अवसर पर पटना जं. के स्टेशन प्रबंधक सुनील कुमार, पूर्व मध्य मजदूर कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष मोहम्मद जफर हसन एवं सैकड़ों रेल कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरएस, पटना जंक्शन बीके महतो ने किया।


