December 5, 2025

दो महीने से बंद पड़े दानापुर अस्पताल में जलापूर्ति केंद्र को शीघ्र चालू कराने की मांग

दानापुर। प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा से दानापुर अनुमंडलीय सदर अस्पताल परिसर में दो महीने से जलापूर्ति पंप केंद्र के स्टार्टर का केबुल के तार काट दिया गया है, क्यों कटी है यह जांच का विषय है। जिससे तपती गर्मी एवं रमजान के महीने में दो महीने से जलापूर्ति पंप बंद होने से दर्जनों मोहल्ले में पेयजलापूर्ति ठप होने से पानी पीने के लिए जनता में हहकार मचा हुआ है। दानापुर नगर परिषद के अधिकारियों को हाहाकार की चीख भी सुनाई नहीं पड़ रहा है। स्थानीय लोग कई बार नगर परिषद से पानी का दर्द सुना चुके हैं, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने मांग किया है कि लोगों की समस्याओं एवं मुस्लिम भाईयों का रमजान पर्व को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को शीघ्र ही दिशा निर्देश देकर बंद पड़े पंप को जल्द शुरू कराने का प्रयास करें ताकि पीड़ित जनता को जलापूर्ति बहाल हो सके।

You may have missed