दो मंजिली पॉलिट्री फार्म में लगी आग, दो लाख की संपति जलकर राख
संवाद सहयोगी, मसौढी। मसौढी-नौबतपुर सडक मार्ग स्थित थाना के सोनकुकरा के पास सडक किनारे स्थित एक पॉलिट्री फार्म में सोमवार की शाम आग लग गई। इसमें करीब दो लाख की संपति जलकर राख हो गई। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक थाना के सरबदही गांव के राजेश सिंह की सोनकुकरा के पास सड़क किनारे एक दो मंजिला पॉलिट्री फार्म है। बताया जाता है कि उसके पास ही नगर परिषद द्वारा डंप किया गया कचरा रखा रहता है। सोमवार को किसी ने कचरे में आग लगा दी, जिससे निकली चिंगारी पॉलिट्री फार्म को अपने आगोश में ले ली और दो मंजिला पॉलिट्री फॉर्म धू-धू कर जल उठा। इससे पॉलिट्री फार्म की मुर्गी-मुर्गे व उसके बच्चे समेत अन्य सामान जल गया। बाद में सूचना पाकर मौके पर दमकल गाड़ी और पुलिस पहुंची। दमकल गाड़ी ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक करीब दो लाख की संपति जलकर नष्ट हो चुकी थी। इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने डंप किए गए कचरे से आग लगने से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि वहां डंप किए गए कचरे को हटा दिया गया है।


