PATNA : दो कार्यकर्ता RJD कार्यालय के सामने धरना पर बैठे, लालू को किडनी देने को हैं तैयार

पटना। बिहार में राजद सुप्रीमो लालू यादव को चाहने वालों की कमी नहीं है। उन्हें गरीबों का मसीहा मानने वाले राजद के कार्यकर्ता किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ऐसे ही दो कार्यकर्ता औरंगाबाद से आकर पटना में राजद कार्यालय के सामने धरना पर बैठे हुए हैं। ठंड के बावजूद वे अपनी जिद पर अड़े हैं। हाथों में तख्ती लिये लालू की रिहाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि लालू जी को तुरंत रिहा किया जाए, क्योंकि उनकी किडनी की स्थिति बहुत नाजुक है। कब क्या हो जाए, कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को जब तक रिहा नहीं किया जाएगा, तब तक वे यहीं धरना पर बैठे रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद को अगर किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ेगी तो वे अपना किडनी भी देने को तैयार हैं।
धरना पर बैठे औरंगाबाद के देव निवासी कार्यकर्ता राजेन्द्र पासवान और रामजी चंद्रवंशी राजद के प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तब लालू जी को रिहा नहीं किया जाता, तब तक वे घर नहीं जाएंगे। यहीं बैठ कर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। राजेंद्र पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाया गया है, जबकि लालू प्रसाद गरीबों के मसीहा रहे हैं। गरीबों को उन्होंने आवाज दी है। इज्जत से बैठने की जगह दी है। उनके लिए हमलोग कुछ भी कुर्बान करने को तैयार हैं।

About Post Author

You may have missed