देश में राष्ट्रीय युवा आयोग बनाने की है जरूरत : प्रभु प्रिंस

भागलपुर। नवगछिया पुलिस जिला के खरीक प्रखंड स्थित ध्रुवगंज पंचायत के भाजयुमो जिला प्रवक्ता प्रभु प्रिंस महतो ने देश के युवाओं के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ई-मेल भेजकर राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन करने के लिए निवेदनपूर्वक मांग किया है।
राष्ट्रीय युवा आयोग के सवाल पर उन्होंने बताया कि यह मांग उन्होंने इसलिए किया है कि जिस प्रकार महिलाओं के लिये महिला आयोग, अल्पसंख्यकों के लिये अल्पसंख्यक आयोग, मानवाधिकार के लिये मानवाधिकार आयोग बना है तो अभी वर्तमान समय में जब हमारे देश की आबादी तीन हिस्से तक युवाओं का है और हमारे देश को युवाओं का देश कहा जाता है, तो फिर इतनी बड़ी आबादी के विकास, हक एवं युवाओं के अधिकार के लिये युवा आयोग बनना ही चाहिये। प्रभु प्रिंस ने कहा कि ये सिर्फ उनकी मांग नहीं बल्कि यह देश के युवाओं की जरूरत भी है, जिसे पहले ही बनाना चाहिये था। उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय युवा आयोग बनता है तो देश के युवाओं को और कई बेहतर सुविधाएं, योजनाएं और अधिकार मिलेगें और यह उनके हक के लिए बेहतर मंच साबित होगा, साथ ही युवा वर्ग अपनी समस्याओं को आयोग में बेहतरीन तरीके से रख पाएंगे।

You may have missed