देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर ठुमका लगाना पड़ा भारी : 3 अधिकारी और 13 शिक्षक शिक्षक निलंबित
छपरा। राजभवन के आदेश पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अफसरों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई पिछले साल 3 दिसंबर को देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर बिहार के छपरा शहर के राजेंद्र कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुए डांस का वायरल वीडियो को लेकर किया गया है। राजभवन के इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले पर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। कार्रवाई के जद में विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति, डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर, प्राचार्य समेत 16 शिक्षक आए हैं। विश्वविद्यालय के अफसरों को उनके पद से भी तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है। इस बारे में विवि प्रशासन ने पत्र जारी कर दिया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो पत्र जारी किया है। उसमें राजभवन के आदेश का हवाला देते हुए निलंबन अवधि के लिए पूर्व उपकुलपति एवं डीन, बीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर, प्राचार्य, शिक्षकों को हेड क्वार्टर तय किया गया है।
निलंबित होने वाले पदाधिकारियों में पूर्व उपकुलपति एवं वर्तमान में डीन प्रोफेसर एके झा, बीएसडब्ल्यू प्रोफेसर उदय शंकर ओझा, प्रॉक्टर डॉ कपिल देव सिंह एवं राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन को विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर वीसी कार्यालय हेडक्वार्टर बनाया गया है। वहीं राजेंद्र कॉलेज के शिक्षक विवेक तिवारी को जगदम कॉलेज, रूपा मुखर्जी को राम जयपाल कॉलेज, तनु गुप्ता को जगदम कॉलेज, डॉक्टर गोपाल कुमार सैनी को जगलाल चौधरी, कॉलेज डॉ इकबाल जफर अंसारी को जगदम कॉलेज, डॉक्टर तनु चटर्जी को राम जयपाल कॉलेज, बैरियार सिंह साहू को जगलाल चौधरी कॉलेज, डॉक्टर अब्दुल रशीद को जगलाल चौधरी कॉलेज, डॉक्टर रिचा मिश्रा को राम जयपाल कॉलेज, डॉ रमेश कुमार को गंगा सिंह कॉलेज, डॉक्टर रामानुज यादव को गंगा सिंह कॉलेज, डॉक्टर सद्दाम हाशमी को पीसी विज्ञान कॉलेज में निलंबन अवधि में अपनी ड्यूटी करनी होगी। जब इस संबंध में जानकारी लेने के लिए विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ हरीश चंद्र से संपर्क किया गया तो उन्होंने अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया जबकि कुलपति के आदेश के बाद ही विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने निलंबन संबंधित पत्र जारी किया है।
बता दें पिछले साल देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर राजेंद्र कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में जमकर ठुमका लगाया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था। डांस का वीडियो वायरल होने के बाद राजभवन ने संज्ञान लिया था और अंतत: शनिवार की देर शाम राजभवन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आदेश जारी कर दिया।


