January 26, 2026

दुबई से बिहारशरीफ लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक ने नालंदा से पटना तक बनाया कोरोना चेन

बिहारशरीफ। दुबई से घर लौटे सोहसराय थाना क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव एक युवक के संपर्क में आये अब तक कुल छह लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। इसमें से पांच बिहारशरीफ शहर के जबकि एक पटना के रहने वाले हैं। यह केस सामने आने के बाद नालंदा से लेकर पटना तक हड़कंप मच गया है। सभी सोहसराय के कोरोना पॉजिटिव एक दूसरे के रिश्तेदार व एक ही परिवार के बताए जाते हैं। इधर, नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गयी है।
बताते चले सोहसराय थाना के कोरोना पॉजिटिव युवक 21 मार्च को दिल्ली गया था। 22 मार्च को वह दिल्ली से हवाई जहाज से पटना पहुंचा। इसके बाद वह पटना में ससुराल में छिपकर रहा, जहां उनके ससुर कोरोना पॉजिटिव हो गये। फिर वह सोहसराय थाना क्षेत्र स्थित घर पहुंचा। युवक को होम क्वारेंटाइन में प्रशासन ने रखा। 11 अप्रैल को जांच के लिए इसका सैंपल पटना भेजा गया, रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद युवक की पत्नी, भावज व पिता भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये गये। अब इस युवक शहर में ही रहने वाले एक रिश्तेदार 17 वर्षीय किशोर भी जांच में पॉजिटिव मिला है। ऐसे में यह युवक पटना व बिहारशरीफ शहर में सिर्फ अपने परिवार के ही पांच अन्य लोगों को संक्रमित कर चुका है।
सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि जिले में पहले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात थी, लेकिन शुक्रवार की रात मिले जांच रिपोर्ट में एक 17 वर्षीय किशोर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। नया मरीज के मिलने के बाद अब यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर सात हो गयी है। यह किशोर बिहारशरीफ शहर का ही निवासी है, जो सोहसराय थाना के कोरोना पॉजिटिव का रिश्तेदार है। उन्होंने बताया कि पहले से छह पॉजिटिव मरीज में नगरनौसा व सिलाव के एक-एक एवं सोहसराय थाना क्षेत्र के दो पॉजिटिव मरीज दुबारा जांच रिपोर्ट में निगेटिव मिले हैं।

You may have missed