दुग्ध उत्पादक विक्रेता संघ ने पटना जं. के पास जगह देने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

पटना। मंगलवार को दुग्ध उत्पादक विक्रेता संघ ने पटना जंक्शन के पास दुग्ध मार्केट के लिए जगह देने की मांग को लेकर पटना जंक्शन गोलंबर के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष अशोक यादव, सचिव शिव कुमार विद्यार्थी के अलावा सीपीआई (एम) के सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पटना जंक्शन के पास वर्षों से दुग्ध मार्केट था, जिसे तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव ने बनवाया था, जिसे प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर बीते साल 21 अगस्त को क्षतिग्रस्त कर दिया। उस समय पटना के कमिश्नर, डीएम ने जगह देने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल से अधिक बीत जाने के बावजूद सरकार और जिला प्रशासन ने जमीन नहीं दी है। हजारों लोग दुग्ध का व्यापार करते हैं। मार्केट नहीं होने से रोड के किनारे ही बेचने को मजबूर हंै, जिसके कारण अक्सर पुलिस प्रशासन से नोकझोंक होती रहती है। सरकार के इसी वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया तथा 21 सितंबर को विशाल धरना दिया जाएगा।
कार्यक्रम में राजेश यादव, हरेंद्र, मनु जी, विनय कुमार, संतोष कुमार, अमरनाथ यादव, मैनेजर राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed