दुकानदार एसडी फार्मूला अपनाएं, दुकानदार अनावश्यक स्टॉक जमा न करें वर्ना होगी कार्रवाई

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिला में लॉक डाउन के मद्देनजर आम लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए मुंगेर पुलिस ने आवश्यक सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जनोपयोगी प्रयास शुरू किया है। आम लोगों की सुविधाओं के लिए सुरक्षित एवं सतर्कता पूर्ण दुकानदारी सुनिश्चित कराई गई। किराना दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग (एसडी) फार्मूला के तहत लोगों को खरीदारी करने के लिए प्रेरित किया गया। मुंगेर एसपी लिपि सिंह की पहल पर किराना दुकानों में आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का प्रयास पुलिस द्वारा हुआ। एसडी फार्मूला के तहत लोगों को कतारबद्ध होकर तथा समुचित दूरी बनाकर खरीदारी कराई गई। दुकानदारों को भी एसडी फॉर्मूला अपनाते हुए संक्रमण से बचाव के लिए ग्राहकों से समुचित दूरी बनाकर दुकान चलाने के निर्देश दिए गए। एसपी ने सभी दुकानदारों को इसी तरह से दुकान चलाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आवश्यक सामानों की आपूर्ति किसी सूरत में बाधित नहीं होनी चाहिए ताकि आम जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों को यह भी चेतावनी दी है कि यदि ऊंची दर पर सामान की बिक्री करने की शिकायत मिली तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने मुंगेर जिले के सभी किराना दुकानदारों को दुकान के आगे घेरा बनाकर ग्राहकों को कतारबद्ध होकर खड़ा कराने तथा हाथ धुलवा कर ही सामान देने का निर्देश दिया। मुंगेर जिला के अंतर्गत सभी थानों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि आवश्यक सामानों की आपूर्ति करने वाले किराना दुकानों में एसडी फार्मूला के तहत ही खाद्य सामग्रियों की बिक्री हो। गौरतलब है कि मुंगेर में आवश्यक सामानों की खरीदारी करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने यह फामूर्ला निकाला और सोशल डिस्टेंसिंग फार्मूले के तहत खरीद बिक्री कराने का निर्देश दिया। मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना अंतर्गत मकससपुर इलाके में घनी आबादी है, जहां काफी संख्या में गरीब तबके के लोग रहते हैं। गरीब तबके के जरूरतमंद लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए एसपी ने यह प्रयास मुंगेर में शुरू कराया। सोशल डिस्टेंसिंग खरीद बिक्री की शुरूआत मकससपुर से कराई गई है तथा पूरे जिले में इसे लागू किया जाएगा। जो दुकानदार इस फार्मूले को नहीं मानेंगे, उन पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदारों द्वारा और आम लोगों द्वारा बेवजह अनावश्यक स्टॉक जमा किया जाएगा तो उन पर संबंधित विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed