दिल्ली चुनाव में हार को देख सुशील मोदी दे रहे अनाप-शनाप बयान: बबलू

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने प्रेस बयान में कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी बिहारियों सहित तमाम पूर्वांचलियों को बोझ समझती है। उनको जलील व अपमानित करती है। इस पर आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने सुशील मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सुशील मोदी ने बिहार में ऐसा कोई काम नहीं किया है, जो दिल्ली में रह रहे बिहारियों व पूर्वांचल के लोगों को बता सकें, इसलिए वे झूठ बोल रहे हैं। बबलू ने कहा कि केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में रह रहे हर एक बिहारी व पूर्वांचल वासियों को दिल्ली में मान-सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। बबलू ने बताया कि दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रो में पूर्वांचल के लोगों से मिल रहा हूं। हर घर से एक ही आवाज आ रही है, ‘दिल्ली में तो केजरीवाल बहुत काम किया है’। एनडीए के उम्मीदवारों ने अरविंद केजरीवाल के विकास कार्यों के आगे घुटने टेक दिए हैं। भाजपा उम्मीदवारों ने चुनाव से पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। इसलिए भाजपा के अंदर खलबली मची हुई है। दिल्ली में वोट मांग रहे सुशील मोदी एवं उनके दिग्गज बड़बोले नेताओं को पूर्वांचल के लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया है। यही वजह है कि सुशील मोदी बेचैनी में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

You may have missed