दानापुर में मनीष की हत्या के बाद आरोपित दे रहे परिवार को केस उठाने की धमकी
परिजनों से मिले भाजपा नेता भाई सनोज, की हत्यारों की गिरफ्तारी, दस लाख मुआवजा और परिवार को सुरक्षा की मांग

दानापुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता भाई सनोज यादव ने मृतक मनीष कुमार के सुल्तानपुर पांचू चक घर पर जाकर परिजनों को सांत्वना दिया। बता दें विश्वनाथ राय के पुत्र मनीष कुमार को दानापुर पीपापुल के पास 15 जनवरी को अकिलपुर थाना क्षेत्र में शाम में अपराधियों द्वारा लोहे के रड से सिर पर मारकर हत्या कर दिया गया था ।
भाजपा नेता भाई सनोज को मृतक मनीष कुमार के पिता विश्वनाथ राय ने बताया कि तीन दिन गुजर गये लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी भी अपराधी दानापुर में खुलेआम घूम रहा है और मेरे परिवार को केस उठाने की धमकी दे रहा है, हम सभी डरे हुए हैं। भाई सनोज यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि मनीष हत्याकांड में नामजद अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने का पुलिस प्रशासन को दिशा निर्देश दिया जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिया जाए ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सकें, साथ ही मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की। भाजपा नेता के साथ में लाल साहब चंद्रवंशी, रविंद्र साधू, विनय यादव, उपेंद्र राय मौजूद थे।

