December 10, 2025

दानापुर मंडल: कोरोना को लेकर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य हुए 50 रूपये, देखें स्टेशनों की सूची

पटना। कोरोना वायरस के फैलाव को कम करने के मद्देनजर दानापुर मंडल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत भीड़ वाले कुछ स्टेशनों पर भीड़-भाड़ को कम करने तथा जागरूकता के उद्देश्य से निम्नलिखित 12 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य में वृद्धि कर 50 रूपये कर दिया है। यह 19 मार्च की अर्धरात्रि से लागू होगा। जबकि पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के 12 स्टेशनों को छोड़कर अन्य सभी स्टेशनोंं पर प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पूर्व की भांति इसका मूल्य 10 रूपया ही है।
स्टेशनों की सूची: पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर, पटना साहिब, बख्तियारपुर, बाढ़, आरा, मोकामा, जहानाबाद, बिहारशरीफ एवं राजगीर स्टेशन शामिल हैं।
गुजरात के चार गैर-उपनगरीय स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट के रेट बढ़े
गुजरात के जिन चार गैर-उपनगरीय स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट के रेट बढ़े हैं, उनमें अहमदाबाद, गांधीधाम, पालनपुर, भुज, महेसाणा, विरामगम, मणिनगर, समख्याली, पाटन, ऊंझा, सिद्धपुर, सामरमती (एसबीटी) और सामरबती (एसबीआईबी) शामिल हैं।
रतलाम रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़े
इसके अलावा मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल के 139 स्टेशनों पर भी यह व्यवस्था लागू की गई है। रतलाम मंडल के अंदर आने वाले स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है। इससे पहले पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में ट्रेनों के वातानुकूलित यात्री कोच का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर फिक्स करने के आदेश दिए थे। ताकि यात्रियों को कंबल की जरूरत न पड़े।
मुंबई के सभी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़े
रतलाम रेल मंडल के अंदर आने वाले स्टेशनों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। उधर मुंबई के सभी स्टेशनों पर भी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में इस वक्त कोरोना के सबसे अधिक 39 मामले सामने आए हैं। वहीं मुंबई में मंगलवार सुबह एक कोरोना मरीज की मौत भी हो गई।

You may have missed