October 29, 2025

दलित बस्ती में रहने वालों की दारूण दशा का चित्रण है “चिथड़ी”

खगौल। एमएस इंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले टेली फिल्म “चिथड़ी” की शूटिंग शुरू होने से पहले जमालुद्दीन चक पंचायत के पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव, वरिष्ठ रंगकर्मी फिल्म प्रोडक्शन मैनेजर नबाब आलम, फिल्म के लेखक एमपी भारती, राजकिशोर गृप्ता एवं यूनिट के कलाकारों द्वारा नारियल फोड़ कर शूटिंग शुरू किया गया। फिल्म के प्रोडक्शन परामर्शी एवं बिहार संगीत नाटक अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पटना जिला के गोरगामा पंचायत स्थित ठूठहा बड़ी मुसहरी में यूनिट की पूरी टीम शामिल हुई। एमपी भारतीय लिखित “चिथड़ी” दलित बस्ती में रहने वाले की दारूण दशा का चित्रण है, जिसमें बस्ती की एक लड़की अपनी हिम्मत से लोगों पर हो रही उपेक्षा के खिलाफ आवाज बुलंद करती है। नतीजतन उसे क्या परिणाम मिलती है, फिल्म में यही कहानी दिखायी गयी है। फिल्म का निदेशिक संजय के गुप्ता हैं, जबकि क्रियेटिव डायरेक्टर राम नारायण पाठक हैं। फिल्म की कार्यकारी निर्मात्री रिया राज, अमन कुमार, गौतम शर्मा, मनीष प्र. श्रीवास्तव, प्रिया आदि शामिल हुए।

You may have missed