दबंगता : पीसीसी पथ ढलाई के दौरान दबंगों ने निर्माण कार्य पर लगायी रोक, किया फायरिंग
फतुहा। गुरुवार को नदी थाना क्षेत्र के जेठुली में गंगा किनारे एक पीसीसी पथ व नाला निर्माण कार्य को गांव के ही दबंगों ने रोक लगा दी। रोक लगाते ही ग्रामीण उग्र हो गये। ग्रामीणों को उग्र होते देख दबंगों के द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई। इस घटना से पूरे गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। घटना की जानकारी होते ही नदी थाना, दीदारगंज, फतुहा व खुसरुपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा सीओ अनीता भारती भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस व सीओ ने दोनों पक्ष के लोगों से बात कर पीसीसी पथ पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। उधर नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर एक लाइसेंसी रायफल बरामद किया गया। बताया जाता है कि इसी रायफल से दबंगों द्वारा फायरिंग की गई थी।
बताया जाता है कि सरकारी योजना से गंगा किनारे एक गली का पीसीसी पथ का नाला समेत निर्माण कराया जा रहा है। दबंगों ने इस गली के एक हिस्से को अतिक्रमण का मामला बताकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया, जिसके कारण ग्रामीण भड़क गए। पुलिस का एक बल अभी भी तनाव को देखते हुए गांव में मौजूद है। थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार के अनुसार रायफल की लाइसेंस जांच की जा रही है।


