दंगा में मरने वाले बिहारी मजदूरों की नीतीश सरकार को कोई चिंता नहीं : युवा राजद

पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने दिल्ली दंगे में मारे गये कई बिहारी मजदूरों के परिजनों के प्रति संवेदना व नीतीश सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को संवेदनहीन बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार से पलायन कर दिल्ली में रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करने गए बिहार के कई लोग दिल्ली दंगे के शिकार हुए हैं। कईयों की जानें चली गयी और दर्जनों घायल हैं। दिल्ली दंगों में मरने वाले बिहारी मजदूरों की कुल संख्या नीतीश सरकार बताए? नीतीश सरकार को दिल्ली के दंगा ग्रस्त इलाकों में फंसे बिहारी मजदूरों और दंगा में मरने वालों की कोई चिंता नहीं है। नीतीश सरकार में थोड़ी भी संवेदना है तो अविलंब दिल्ली के दंगाग्रस्त इलाके में फंसे बिहारी मजदूरों को सकुशल बिहार लाए। साथ ही दंगा में मरने वाले बिहारी मजदूरों के परिजनों को 20-20 लाख रुपया और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मुहैया कराए।

About Post Author

You may have missed